10वीं और 12वीं बोर्ड नतीजे : CBSE, ISC के स्‍कोर जानने के येे हैैं सबसे आसान तरीके.

10वीं और 12वीं बोर्ड नतीजे : CBSE, ISC के स्‍कोर जानने के येे हैैं सबसे आसान तरीके.नईदिल्‍ली: मई शुरू हो चुका है ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्‍चों की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का इंतजार है. इसमें यूपी बोर्ड समेत कुछ अन्‍य बोर्डों ने रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं और आने वाले दिनों में कई और बोर्ड नतीजे जारी करेंगे. इसमें सीबीएसई और आईसीएसई सबसे बड़े बोर्डों में से एक हैं. ये बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे देंगे. लेकिन कुछ थर्ड पार्टी वेबसाइटें भी रिजल्‍ट दे रही हैं. साथ ही सरकारी वेबसाइटें-results.gov.in या results.nic.in जो नतीजे अपलोड कर रही हैं. यहां हम सभी बोर्डों की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक दे रहे हैं जिस पर क्‍लास 10वीं और 12वीं के नतीजे आएंगे.

हरेक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट

सीबीएसई cbse.nic.in

आईसीएसई cisce.org

बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन bse.ap.gov.in

डायरेक्‍ट्रेट ऑफ हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन, अरुणाचल प्रदेश apdhte.nic.in

बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन sebaonline.org

बिहार स्‍कूल एक्‍जामिनेशन बोर्ड biharboard.ac.in

गोवा बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन gbshse.gov.in

छत्‍तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन cgbse.nic.in

गुजरात सेकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड gseb.org

बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन, हरियाणा bseh.org.in

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन hpbose.org

जम्‍मू एंड कश्‍मीर स्‍टेट बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन jkbose.jk.gov.in

कर्नाटक सेकंडरी एजुकेशन एक्‍जामिनेशन बोर्ड kseeb.kar.nic.in

केरल सेकंडरी एजुकेशन एक्‍जामिनेशन बोर्ड keralapareekshabhavan.in

बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन, मध्‍य प्रदेश mpbse.nic.in

महाराष्‍ट्र स्‍टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन mahahsscboard.maharashtra.gov.in

बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन bsem.nic.in

मेघालय बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन mbose.in

मिजोरम बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन mbse.edu.in

नगालैंड बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन nbsenagaland.com

बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन, ओडिशा bseodisha.ac.in

पंजाब स्‍कूल एजुकेशन बोर्ड pseb.ac.in

बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन, राजस्‍थान rajeduboard.rajasthan.gov.in

डायरेक्‍ट्रेट ऑफ गवर्नमेंट एक्‍जामिनेशंस, तमिलनाडु dge.tn.gov.in

डायरेक्‍ट्रेट ऑफ गवर्नमेंट एक्‍जामिनेशंस, तेलंगाना bse.telangana.gov.in

त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन tbse.in

उत्‍तराखंड बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन ubse.uk.gov.in

वेस्‍ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन wbbse.org

यहां भी चेक कर सकते हैं रिजल्‍ट

रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट का सर्वर अकसर डाउन हो जाता है. रिजल्‍ट आने के बाद हर बच्चा और उनसे जुड़े तमाम लोग रिजल्ट को लेकर उत्सुक रहते हैं. बोर्ड की तरफ से रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी होता है. लेकिन यदि सर्वर डाउन होने से रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं तो चिंता न करें. आप दूसरे विकल्‍पों से रिजल्ट देख सकते हैं. इसमें परीक्षा के नतीजे मैसेज के जरिए भी जान सकते हैं. इसके लिए एसएमएस ऑप्शन का सहारा लेना होगाः कुछ ही देर में परिणाम से जुड़ा मैसेज आपके नंबर पर आ जाएगा.

ईमेल से ऐसे चेक करें नतीजे

अगर आप वेबसाइट पर रिजल्ट चेक नहीं कर पा रहे हैं तो आप ईमेल से भी रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए आपको रिजल्ट की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और आपको ई-मेल पर रिजल्ट मिल जाएगा.

इन वेबसाइट पर देख सकते हैं परिणाम

www.indiaresults.com

www.examresults.net

www.results.nic.in

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*