रामविलास वेदांती का बड़ा बयान, ‘2024 में शुरू होगा राम मंदिर का निर्माण, कश्‍मीर से हटेगी धारा 370’

रामविलास वेदांती का बड़ा बयान, '2024 में शुरू होगा राम मंदिर का निर्माण, कश्‍मीर से हटेगी धारा 370'अयोध्‍या/नईदिल्‍ली: अयोध्या में आज राम मंदिर निर्माण को लेकर संतों की अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक से पहले राम मंदिर निर्माण को लेकर राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य रामविलास वेदांती ने बड़ा बयान दिया है. वेदांती ने दावा किया है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण प्रक्रिया पर काम करना केंद्र सरकार चौथे चरण में 2024 में शुरू करेगी. 

रामविलास वेदांती ने दावा किया है कि केंद्र सरकार 2020 में राज्यसभा में बहुमत मिलने के बाद पहले चरण में कश्मीर से धारा 370 खत्म करेगी. दूसरे चरण में धारा 35A समाप्त करेगी और तीसरे चरण में गैर विवादित जमीन राम जन्मभूमि न्यास को वापस करेगी. वेदांती के मुताबिक केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में पहले ही जमीन वापस करने संबंधी याचिका दायर कर रखी है. वेदांती ने दावा किया कि जमीन मिलने के बाद चौथे चरण में 2024 में केंद्र सरकार राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया पर काम करना शुरू करेगी.

अयोध्या के मणिराम दास छावनी में आयोजित राम मंदिर को लेकर श्री राम जन्मभूमि न्यास की बैठक आज होने जा रही है. इस बैठक में विहिप और संघ के पदाधिकारी सामिल होंगे. न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की अध्यक्षता में दोपहर 3 बजे बैठक शुरू होगी. इस बैठक में राम मंदिर के साथ साथ धारा 370 व जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर भी चर्चा होगी.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*