प्रदूषण को लेकर केजरीवाल और जावडेकर में छिड़ी जुबानी जंग, एक-दूसरे को ठहराया जिम्मेदार

प्रदूषण को लेकर केजरीवाल और जावडेकर में छिड़ी जुबानी जंग, एक-दूसरे को ठहराया जिम्मेदारनईदिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में हो रहे प्रदूषण के चलते उपजे हालातों पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. जावडेकर ने केजरीवाल द्वारा बार बार पराली जलाने को लेकर किसानों पर निशाना साधने पर कहा है कि हमने तो 1100 करोड़ किसानों को दिया है. दिल्ली सरकार देखे कि 1500 विज्ञापन में बेकार करने के बजाए किसानों को क्यों नहीं दे दिया. 

विज्ञापन खर्चे पर जावडेकर को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जवाब देते हुए कहा, ‘केंद्र सरकार झूठ बोल रही है. हमने 1-2 करोड़ खर्च किया है. हमने डेंगू को हराया. दिल्ली अकेला शहर है जिसने कम्पैन के जरिये डेंगू को खत्म किया. इसके लिए जावड़ेकर जी को तरफ करनी चाहिए दिल्लीवालों की. उन्होंने कहा कि पराली पर केंद्र सरकार को राज्यों से बात करनी चाहिए.’

प्रकाश जावडेकर ने कहा प्रदूषण को लेकर कल भी मीटिंग हुई थी, आज भी हो रही है.

प्रकाश जावडेकर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण भारतीय जीवनशैली का हमेशा से हिस्सा रहा है लेकिन इसे हम अपने व्यापारिक व्यवहार में नहीं ला पाए हैं. ये अहम मुद्दा है. इसलिए आप देखभाल की जिम्मेदारी लेने को तैयार है तो सरकार इसके लिए आपको स्वतंत्रता देने के लिए तैयार है. बाहर से कोई डंडा चलाए तो उससे कुछ बदलने वाला नहीं है. बदलाव अंदर से ही आएगा तभी कुछ होगा.

वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘पूरे उतरी भारत में नासा की सैटॅलाइट की तस्वीर है. पूरे उत्तर भारत में धुंए की चादर छायी हुई है. हम दिल्ली में बच्चों और लोगों के लिए बहुत ज्यादा चिंतित हैं. इसलिए जो भी हमारे बस में कदम हो सकते हैं हम उठा रहे है. बाहर से जो पराली का प्रदूषण आ रहा है हम उसको कम नहीं कर सकते. लेकिन दिल्ली में रोज़ 30 लाख कारें उतरती थी. आज 15 लाख ही उतरेंगी. दिल्ली के लोग स्वेच्छा से ऐसा कर रहे हैं. 1-2 ही चालान हुए हैं. मैं ऑटोवालों और टैक्सी वालों से अपील करता हूं की ओवरचार्जिंग न करें.’

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*