कोरोना: गुजरात और कर्नाटक में टूटे सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटों में मिले सबसे अधिक मरीज

कोरोना: गुजरात और कर्नाटक में टूटे सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटों में मिले सबसे अधिक मरीजअहमदाबाद: पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 675 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 33,318 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इसी पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार को कोविड-19 से 21 लोगों की मौत हो गई, जिसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या 1,869 हो गई है. इसके अलावा 368 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गुजरात में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 24,038 पहुंच गयी है.

विभाग ने बयान जारी कर बताया कि बुधवार को अहमदाबाद में संक्रमण के 215 मामले मिले हैं. जबकि सूरत में 201 मामले सामने आए. आपको बताते चलें कि ऐसा पहली बार है जब सूरत में 200 से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि सिर्फ अहमदाबाद में ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 21,128 है. जबकि सूरत में 5,030 हो गई है.

सूरत में तेजी से बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या से चिंतित राज्य की प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बुधवार को शहर का दौरा किया. इस पर निगम आयुक्त बी एन पाणी ने ट्वीट किया कि उन्होंने प्रभावित इलाकों काटरगाम, नंदू दोशी की वाड़ी, अमरोली-रघुवीर सोसाइटी और वारछा सुदामा चौक का दौरा किया. वहीं गुजरात का वडोदरा जिला भी कोरोना संक्रमितों की गिनती में पीछे नहीं है. बुधवार को यहां कोरोना के 57 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,324 हो गई है. 

विभाग ने जानकारी में बताया कि अहमदाबाद में बुधवार को आठ लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 1,449 हो गई है. जबकि सूरत में कोविड-19 से पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 163 पर पहुंच गई. राजकोट, भरूच, अरावली, बनासकांठा, खेड़ा, अमरेली, दाहोद और देवभूमि द्वारका जिलों में एक-एक रोगी की मौत हुई है. 

जिन अन्य जिलों में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के अधिक मामले सामने आए, उनमें नवसारी (24), जामनगर (18), भरूच (15), राजकोट (15), वलसाड (15), बनासकांठा (12), सुरेंद्रनगर (12) और मेहसाणा (10) शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में फिलहाल 7,411 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं. इसमें से 63 रोगी वेंटिलेटर पर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. आगे जानकारी में उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 1,869 कोरोना संक्रमितों लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 24,038 इलाज के बाद कोरोना से जंग जीत चुके हैं.

वहीं कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 1,272 नए मामले सामने आये, जो अब तक के एक दिन में आये सर्वाधिक मामले हैं, जबकि संक्रमण के कारण सात लोगों की मौत हो गई. संक्रमण के नये मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 16,514 पहुंच गई और संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 253 हो गई. बुधवार को सामने आये 1,272 नये मामलों में से 735 मामले अकेले बेंगलुरु शहर के हैं. राज्य में कोविड-19 के कुल 16,514 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें 253 मौतें शामिल हैं, जबकि 8,063 लोग ठीक हो चुके हैं.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*