Covid-19 Updates: फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना संक्रमण के मामले, पिछले 24 घंटे में आए 48786 नए केस

Covid-19 Updates: फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना संक्रमण के मामले, पिछले 24 घंटे में आए 48786 नए केस

नईदिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप कम हो गया है, लेकिन पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. देशभर में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 48786 लोग संक्रमित हुए हैं.

तीन दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं मामले

कोरोना वायरस के नए मामलों में पिछले तीन दिनों से बढ़ोतरी देखी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देशभर में 48786 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं, जबकि 991 लोगों की जान गई है. संक्रमण के मामले परसों यानी 29 जून को 40000 के नीचे पहुंच गए थे और 37566 लोग संक्रमित हुए थे, जबकि कल यानी 30 जून को यह बढ़कर 45951 हो गया.

हो सकती है बड़े खतरे की शुरुआत

कोविड-19 के नए मामलों की बढ़ती संख्या ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है और अगले चार-पांच दिन नए केस इसी तरह बढ़ते रहे हैं तो फिर से एक बड़े खतरे की शुरुआत हो सकती है. एक्सपर्ट्स पहले ही कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी कर चुके हैं और लोगों को मास्क लगाने के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दे चुके हैं.

3.04 लाख लोग हो चुके हैं संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक 3 करोड़ 4 लाख 11 हजार 634 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 399459 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 2 करोड़ 94 लाख 88 हजार 918 लोग ठीक भी हुए हैं. देशभर में कोविड-19 के 5 लाख 23 हजार 257 लोगों का इलाज चल रहा है.

देशभर में दी गई है वैक्सीन की 33.57 करोड़ डोज

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 33 करोड़ 57 लाख 16 हजार 19 डोज दी जा चुकी है. अब तक 27 करोड़ 60 लाख 99 हजार 880 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि इनमें से 5 करोड़ 96 लाख 16 हजार 139 लोग दोनों डोज ले चुके हैं.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*