CBSE Compartment Result: सीबीएसई जल्द जारी करेगा कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम, ये है चेक करने का आसान तरीका

CBSE Compartment Result: सीबीएसई जल्द जारी करेगा कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम, ये है चेक करने का आसान तरीका

एजुकेशन: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए आयोजित हुई कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम जारी करेगा। संभावना जताई जा रही है कि आगामी कुछ दिनों के भीतर नतीजों का एलान कर देगा। ऐसे में कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर जाकर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें, जिससे उन्हें ताजा अपडेट मिल सके कि कब रिजल्ट जारी होने वाले हैं।

CBSE Compartment Result 2023: इन तारीखों में हुई थी परीक्षा

सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 कक्षा 10 के लिए 17 जुलाई 2023 से 22 जुलाई 2023 तक आयोजित की गई थी। वहीं, कक्षा 12 की परीक्षा 17 जुलाई 2023 को हुई थी। वहीं, अब जल्द ही नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। स्टूडेंट्स चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके परिणाम की जांच कर सकते हैं।

CBSE Compartment Results 2023: सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

सबसे पहले स्टूडेंट्स को सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर, कक्षा 10, 12 के लिए उपलब्ध सीबीएसई कंपार्टमेंट रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें। लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा. परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें।

सीबीएसई ने 12 मई, 2023 को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए। सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2023 15 फरवरी से 21 मार्च के बीच आयोजित की गई थी, जबकि कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई थी। वहीं, इस साल भी बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में ही आयोजित की जाएंगी। 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*