मुंबई: विशाल भारद्वाज की पीरियड रोमांटिक ड्रामा ‘रंगून’ का सभी को बेसब्री से इंतजार है। बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत, शाहिद कपूर और सैफ अली खान अभिनीत फिल्म रंगून का ऑफिशियल ट्रेलर जारी कर दिया गया है।
फिल्म की कहानी 1940 में हुए द्वितीय विश्व युद्ध की प्रेम कहानी पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर एक्शन, रोमांस, बॉल्डनेस और ट्रेजीडी से भरपूर है। डॉयरेक्टर विशाल भारद्धाज के साथ कंगना पहली बार काम कर रही हैं। जबकि अभिनेता शाहिद कपूर और सैफ अली खान पहले भी विशाल के साथ कमीनें और ओमकार में काम कर चुके हैं। इससे पहले शाहिद कपूर-विशाल भारद्वाज के साथ हैदर और कमीनें में काम चुके हैँ।
फिल्ममेकर्स ने फ़िल्म की मिस्ट्री बरकरार रखने की पूरी कोशिश की है। वैसे तो रंगून शब्द का ज़िक्र आते ही फिल्मी दिवानों को ‘ मेरे पिया गए रंगून ‘ गाने की याद आती होगी लेकिन विशाल भारद्वाज डायरेक्टेड रंगून भारतीय सिनेमा की बेहद अलग फ़िल्म बताई जा रही है।
सैफ अली खान , कंगना रनौत और शाहिद कपूर स्टारर ये फिल्म दूसरे विश्व युद्ध के बैकड्रॉप पर है जिसमें वार भी है और प्यार भी। शाहिद एक आर्मी ऑफिसर के रोल में हैं। कंगना फ़िल्म में एक्शन दीवा मिस जूलिया का किरदार निभा रही हैं, मिस जूलिया 40 के दशक की स्टंटवुमेन हैं।
अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में शूट हुई ‘रंगून’ 24 फरवरी को रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म के रिसर्च के लिए कंगना अमरीका और मैक्सिको भी गई थी।
Bureau Report
Leave a Reply