कुपवाड़ा में शहीद दौसा के सपूत सूबेदार भूपसिंह को अंतिम विदाई देने खेड़ला बुजुर्ग गांव में जुटने लगे लोग

कुपवाड़ा में शहीद दौसा के सपूत सूबेदार भूपसिंह को अंतिम विदाई देने खेड़ला बुजुर्ग गांव में जुटने लगे लोगमहुवा: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में गुरुवार तड़के आतंकी हमले में शहीद हुए दौसा जिले के महुवा उपखण्ड के खेड़ला बुजुर्ग गांव के सपूत सूबेदार भूपसिंह गुर्जर को अंतिम विदाई देने के लिए शुक्रवार को गांव में लोग जुटने लगे हैं। 

गांव में हर तरफ शोक का माहौल है तथा देशभक्ति का जज्बा हर किसी के मन में है। आतंकियों से बदला लेने की बात भी हर कोई करता दिख रहा है। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे तक शव जयपुर पहुंचेगा। इसके बाद शव को पैतृक गांव खेड़ला बुजुर्ग ले जाया जाएगा। ऐसे में शहीद का अंतिम संस्कार दोपहर तीन-चार बजे के आसपास होने की संभावना है। 

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को सूबेदार के  शहीद होने की खबर के सुनते ही उसके गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने पीडि़त परिवार के घर पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देकर ढांढस बधाया। पिता राजहंस गुर्जर ने बताया कि भूपसिंह गुर्जर (45) कुपवाड़ा में सेना की ईएमई कोर में जेसी सूबेदार के पद पर तैनात था। 

गुरुवार तड़के 4 बजे चार आतंकियों ने उसके कैम्प में घुसकर हमला कर दिया, जिससे सूबेदार भूपसिंह भी शहीद हो गया। इसकी सूचना सुबह करीब साढ़े सात बजे दूरभाष पर मिली। शहीद सूबेदार का छोटा पुत्र भी भारतीय सेना में कुपवाड़ा में ही पिता से तीन किलोमीटर दूर तैनात है। वर्तमान में वह अपने पिता की पार्थिव देह के साथ ही मौजूद है। 

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*