अभिषेक बच्चन को सरकारी नौकरी की तलाश,SSC की परीक्षा के लिए भरा एग्जाम फॉर्म,प्रवेश पत्र भी जारी

अभिषेक बच्चन को सरकारी नौकरी की तलाश,SSC की परीक्षा के लिए भरा एग्जाम फॉर्म,प्रवेश पत्र भी जारीमुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पुत्र और एक्टर अभिषेक बच्चन से जुड़ा एक अजीबो-गरीब मामला सामना आया है। अभिषेक बच्चन को सरकारी नौकरी की तलाश है। जी हां, सुनकर हैरान हो गए है ना आप! लेकिन ये सच है। इतना ही नहीं SSC ने अभिषेक बच्चन के नाम से इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्रमाण-पत्र भी जारी कर दिया है।

अभिषेक बच्चन ने कर्मचारी चयन आयोग की ओर से रविवार को आयोजित ‘मल्टी टास्किंग स्टॉफ’ की परीक्षा के लिए आवेदन किया था। उनके इस आवेदन के बाद उनके नाम का प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया गया है। प्रवेश पत्र में उनका परीक्षा केंद्र जयपुर का योजना भवन था। इस प्रवेश पत्र पर अभिषेक बच्चन की फोटो भी लगी हुई है और फोटो के नीचे उनका नाम भी लिखा हुआ है। 

प्रतियोगी परीक्षाओं में SSC की बड़ी लापरवाही सामने आई है। आवेदन किए जाने के बाद आयोग ने स्क्रूटनी में इसे नजरअंदाज करते हुए एडमिशन कार्ड भी जारी कर दिया। SSC की इस चूक की वजह से अभिषेक बच्चन के नाम का प्रवेश पत्र जारी हो चुका है, जो अभी भी SSC की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस एडमिशन कार्ड में उन्हें 2405283611 रोल नंबर अलॉट किया गया है।

एडमिशन कार्ड में अभिषेक बच्चन की जन्मतिथि 1 जनवरी 1995 बताई गई है और उनका जेंडर भी फीमेल लिखा गया है। SSC के मुताबिक अभिषेक महिला बनकर परीक्षा देने वाले थे। इसमें अभिषेक का पता 69 ट्रिपल एक्स कॉलोनी जयपुर, लातूर, महाराष्ट्र बताया गया है,जो कि गलत है। 

फिलहाल अभिषेक बच्चन ने इस पूरे मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। ना ही बच्चन परिवार में से किसी ने इस मुद्दे पर अपनी राय दी है।

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*