Sunburn EDM Festival: गोवा में कांग्रेस-AAP ने क्यों उठाया सनातन धर्म और हिंदू का मुद्दा, जानें पूरा मामला

Sunburn EDM Festival: गोवा में कांग्रेस-AAP ने क्यों उठाया सनातन धर्म और हिंदू का मुद्दा, जानें पूरा मामला

सनबर्न ईडीएम उत्सव के आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
आप गोवा प्रमुख अमित पालेकर ने कहा कि राज्य सरकार को उनके खिलाफ सनातन धर्म का अपमान करने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए। सनबर्न उत्सव एक बहुत ही प्रसिद्ध इलेक्ट्रॉनिक नृत्य संगीत उत्सव है, जो 28 दिसमबर को उत्तरी गोवा में शुरू हुआ था और 30 दिसंबर को इसका समापन होगा। 

पत्रकार से बातचीत के दौरान पालेकर ने कहा, ‘हमने देखा कि इस उत्सव में भगवान शिव की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। जब लोग शराब पीकर नृत्य कर रहे थे, तब भगवान शिव की तस्वीर एलईडी स्क्रीन पर फ्लैश किया गया।’ उन्होंने कहा कि वह राज्य सरकार से इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, ‘ईडीएम उत्सव के दौरान जब शराब परोसी जा रही थी, तभी भगवान शिव की तस्वीर दिखाना सही नहीं था। हमने पुलिस महानिदेशक को यहां बुलाकर सनबर्न ईडीएम आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।’ 

कांग्रेस नेता विजय भिके ने मापुसा पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत में कहा, ‘आयोजकों ने यह बताकर कि भगवान शिव मदीरा सेवन का समर्थन करते है, जानबूझ कर हिंदूओं के भावनाओं को आहत किया है।’ एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस नेता ने स मामले में शिकायत दर्ज कराई है और वे फिलहाल इस मामले की जांच कर रहे हैं। 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*